ढ़ाबों पर ओवरलोड डंफर खड़े करके भाग गये ड्राइवर, खनिज विभाग ने कार्यवाही कर रेत के ओवरलोड 20 डंपर किये जब्त

 


देवास। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि खनिज विभाग ने जिले में कार्यवाही कर ओवरलोड रेत के 20 डंपर जब्त किये है। कार्यवाही खनिज निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़-चापडा मार्ग पर की गयी कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये। डम्परों को थाना हाटपिपल्या में पुलिस की अभिरक्षा में खडा किया गया है। उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही के लिए भेजे जा रहे हैं। 



वर्तमान में एनजीटी के आदेश से रेत की खदाने बंद होने से रेत के ठेकेदारो द्वारा अपने स्टाफ से रेत का विक्रय किया जा रहा हैं। प्रतिस्पर्धा के कारण देवास, सीहोर एवं हरदा के ठेकेदारो के द्वारा डंपर मालिको की मांग पर ओवरलोड रेत दिये जाने एवं डंपर मालिको द्वारा ओवरलोड रेत का परिवहन किये जाने की शिकायत पर रात्रि 12.50 बजे खनिज अधिकारी आरिफ खान, खनि निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनि निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़ -चापड़ा मार्ग पर छापा मार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये। जिन्हें पकडक़र विभिन्न स्थानों से 20 डंपर जब्त किये गये। इन डम्परों को थाना हाटपिपल्या में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही के लिए भेजे जा रहे हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन