Crime : दुकान के विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना, दो सगे भाईयों को दो आरोपी चाकू मारकर फरार, घायलों का उपचार जारी




भारत सागर , देवास। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी। एक घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। जिसके आरोपियों को घटना के एक दिन बाद ही पुलिस ने धरदबोचा था। उसके बाद पुलिस ने बाजार मेें चाकू विक्रय करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा था। जिनसे 24 धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद किए थे। माना जा रहा था कि शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा। अब बुधवार दोपहर में नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र नयापुरा में दुकान के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है। 




शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, आए दिन किसी न किसी मामूली विवाद के चलते चाकूबाजी की घटना हो रही है। बुधवार दोपहर में नयापुरा स्थित तुकोगंज मार्ग पर कन्हैयालाल पिता चिरोंजीलाल और दुर्गाप्रसाद पिता चिरोंजीलाल कोठारी दोनों भाईयों को दो लोगों ने चाकू मारा और मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि दोनों भाई मिलकर एव्हरफ्रेश की दुकान तुकोगंज मार्ग पर संचालित करते हैं।



दुकान बेचने की बात पर हुआ विवाद

  घायल भाईयों के भाई प्रेमकुमार पिता चिरोंजीलाल ने बताया कि मेरे भाई जयप्रकाश पिता चिरोंजीलाल कोठारी ने अनाधिकृत तरीके से दिनेश यादव को दुकान बेच दी। जबकि दुकान कन्हैयालाल पिता चिरोंजीलाल कोठारी के नाम से है, इस दुकान को दुर्गाप्रसाद और कन्हैयालाल दोनों भाई कई वर्षों से संचालित कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से दिनेश यादव मेरे दोनों भाईयों को धमका रहा था। बुधवार दोपहर में करीब 3.30 बजे दिनेश यादव उसके साथ राजेश कुश्वाह को लेकर आया और मेरे भाई कन्हैयालाल से विवाद करने लगा इसी बीच उसने कन्हैयालाल को चाकू मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए दुर्गाप्रसाद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में दोनों भाईयों को नाहर दरवाजा थाने पर ले गए। वहां से दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा जहां दोनों को उपचार जारी है। मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि दुर्गाप्रसाद को बाएं पैर की जांघ पर व कन्हैयाला को बाएं पुट्ठे पर चाकू लगा है। उन्होनें बताया कि फरियादी दुर्गाप्रसाद की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश पिता बगदीराम कुश्वाह निवासी अर्जुन नगर इटावा, दिनेश यादव निवासी ग्राम कानकुंड के विरूद्ध धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय