पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता जाएंगे प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल पर ... !



देवास।  पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याता प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल पर जायेंगे। पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ के संभाग संयोजक सुरेश पगारिया, व्याख्याता नवीन पाटीदार, व्याख्याता गणेश प्रसाद मस्करे, व्याख्याता महेंद्र पाटीदार, व्याख्याता राकेश चौहान, व्याख्याता रज्जू जाम्बेकर, व्याख्याता  प्रीति अहिरवार, व्याख्याता शिखा पाठक, व्याख्याता पूजा नामदेव ने बताया कि प्रदेश के शासकीय/स्वशासी/अनुदान प्राप्त/महिला पॉलीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कार्यरत 946 अतिथि व्याख्याता विगत 18 वर्षो से कार्यरत फिक्स मानदेय संबंधी मांगों को पूरा कर म.प्र. शासन तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग की अनुशंसा एवं सहमति के पश्चात 18.01.2022 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 27.01.2022 के आदेश में फिक्स मानदेय 30000/- प्रतिमाह देना सुनिश्चित किया था। किंतु विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की निम्नस्तरीय प्रशासनिक क्षमता और निरंकुशता पूर्ण रवैय्ये के कारण 8 माह बाद भी सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है। आक्रोशित अतिथि व्याख्याताओं ने 5 सितंबर को भोपाल में धरना प्रदर्शन के दौरान महामहिम राज्यपाल और विभागीय मंत्री को ज्ञापन देने के उपरांत 3 दिन में कार्यवाही का आश्वासन देकर फिक्स मानदेय आदेश जारी को कहा था। किंतु जब आदेश जारी नहीं हुआ तो पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं ने 7 दिवसीय प्रदेशव्यापी कलमबंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। हड़ताल के दौरान धरना प्रदर्शन, मंत्री और विधायकों का घेराव किया जायेगा। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग