पुस्तक प्रदर्शनी समारोह में कवियो ने किया काव्यपाठ, हुए सम्मानित



देवास। दो दिवसीय पुस्तक यात्रा का समापन देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि  अक्सर नागरिक ,राजनेताओं से सडक़, बिजली, पानी, और अन्य सुविधाएं मांगते हैं। उसी तरह किताबें और तकनीकी कौशल प्रशिक्षण मांगा जाना चाहिए। बच्चों को बलिदानी गाथाएं पढ़ाया जाना चाहिए। देवास इकाई से यह वादा करता हूँ कि कोई इस तरह का प्रस्ताव बनाइए में आपके साथ हूं। हम एक नवीन वाचनालय की तरफ सोचते हैं। जहां की तकनीकी और विज्ञानकी भी होगी। उक्त विचार देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने माहराज ने पुस्तक प्रदर्शनी समारोह के दौरान कहे। बीएनपी केंद्रीय विद्यालय में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। श्रीमंत पवार ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन कर नगर के साहित्यकारों, कवियों को सम्मानित किया। राहुल गोस्वामी और पुस्तक परिवार द्वारा विक्रम सिंह पवार को स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि एलएन मारू और अतुल पांडे उप महाप्रबंधक का स्वागत सन्तोष उपाध्याय ने किया। 



समारोह में दिलीप मांडलिक, चकोर चतुर्वेदी, अखिलेश द्विवेदी, करुणा जोशी प्रदीप जोशी इंदौर, गीतांजलि कश्यप उज्जैन, आलोक पायलट, मोना गुप्ता, जयप्रकाश जय, अजीम खान, राजेश चौधरी देवास ने काव्यपाठ किया। संचालन ओम प्रकाश यादव ने किया। आभार संतोष उपाध्याय ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन