क्या जहर बन गया है एनपीएस शिक्षकों के लिए ? आक्रोश रैली निकालकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन NPS | National Pension Scheme | Protest | teachers

    

राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास।

टोंक खुर्द ब्लॉक में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जारी हड़ताल में शिक्षकों ने शहर के मुख्य मार्गो से गगन भेदी नारों के साथ आक्रोश रैली निकाली । इसके बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती अरुणा राठौर मैडम ने कहा कि एनपीएस हमारे लिए जहर के समान है पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा है इस महंगाई के जमाने में एनपीएस पेंशन के तहत दवाई का खर्च भी नहीं निकलता है। अन्य सभी ने भी अपने विचार प्रकट किए।  

        

धरना प्रदर्शन सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर अनार सिंह ठाकुर जिला महामंत्री श्रीराम मूर्ति बिलावल या जिला संगठन मंत्री ब्लॉक अध्यक्ष संतोष जोशी, अरविंद सेंधव, ब्लॉक अध्यक्ष, राधेश्याम राणा ब्लॉक उपाध्यक्ष  कपिल मंडलोई भूपेंद्र धर्मा ब्लॉक सचिव गंगाराम पुनाचा संकुल प्रभारी विनोद मंडलोई संकुल प्रभारी श्रीमती सीमा धाकड़ महिला ब्लाक महासचिव श्रीमती शांति ग्रेवाल सहित सभी पदाधिकारियों की गगनभेदी नारों के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन किया। सभा में जीवन नवरंग, दरियाव सिंह आस्थाया, विष्णु पटेल, मनोज देथलिया, अरुण कुमार जोशी, पंकज जोशी, कांतिलाल बिलावलीया,  सुरेंद्र पटेल, बाबू लाल कोरी, पप्पू पटेल, मेहरवान सिंह मालवीय, सीताराम बेवरिया, श्रीमती भगवंती चौहान, श्रीमती ज्योति मंडलोई, श्रीमती शीतल मालवीय, श्रीमती रीना पटेल, श्रीमती सविता, श्रीमती वंदना बघेल, श्रीमती ममता सुनाया, श्रीमती राजकुमारी पांचाल, श्रीमती अरुणा राठौर, श्रीमती राशिम यादव, श्रीमती रीना पटेल, उमेश चौहान, श्रीमती उर्मिला नागर, श्रीमती शमशाद खान, रामप्रसाद मालवीय, विक्रम मालवीय, राजेंद्र बगाना, हबीब पटेल साहब, आत्माराम धाकड़, बद्रीलाल मालवीय, राजेश देथलिया, हुकम सिंह परमार, प्रहलाद बगाना,  रामप्रसाद पाटीदार, लक्ष्मण सिंह सेंधव, रामप्रसाद पाटीदार, बाबूलाल वर्मा, श्रीमती सुनीता गुर्जर, श्रीमती सलमा शेख, रविंद्र योगी, राधेश्याम पटेल, मुकेश अमलावतीया ब्लॉक मीडिया प्रभारी राकेश सोलंकी सहित सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।  



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग