पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर ठगे 50 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी

संस्था की वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कराया, फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर भेज दिया  



इंदौर। इंदौर में एक एनआरआई के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जहां पंतजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी की गई। एनआरआई की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमेरिका की आईटी कंपनी में काम करने वाले गौरव शर्मा ने बताया कि वे 2 साल से इंदौर में रह रहे हैं और कोरोना संक्रमण के बाद यही वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में स्थित पतंजलि योग ग्राम के वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कराया था। जिसके बाद एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसमें उन्होंने बुकिंग को लेकर जानकारी दी और पैसा ट्रांसफर कराने की बात कही। इसके बाद अकाउंट नंबर और फर्जी सर्टिफिकेट बना कर भेज दिया गया। जो हूबहू पतंजलि योग ग्राम के नाम का था। इसके पहले एक बार और माता-पिता के लिए पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग करवाई थी। जिसमें बुकिंग करने के बाद पतंजलि योग ग्राम से एक कॉल आता है और पैसे ट्रांसफर करने के बाद बुकिंग हो जाती है। यही समझ कर अकाउंट पर एक बार 28 हजार और दूसरी बार 21 हजार का ट्रांसफर करवा लिए। जब शक हुआ तो इस मामले की शिकायत पतंजलि कॉल सेंटर पर की गई। जहां से बताया गया इस तरह के फ्रॉड उनके नाम से किए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार का भुगतान पतंजलि योग ग्राम में नहीं हुआ है। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय थाने और साइबर सेल से की गई। फिलहाल साइबर सेल मामले की बारीकी से जांच करने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें -पति, पत्नी और मां ने जहर खाया, अस्पताल में उपचारत.....





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन