संक्रांति पर्व मनाने के लिए बहन भाई के घर बेटे के साथ बाइक से आ रही थी....!

अज्ञात वाहन टक्कर से माँ की हुई मौत, अन्य घटना में बुजुर्ग की हुई मौत

देवास। माँ व बेटा बाइक पर सवार होकर तराना से देवास की और रविवार सुबह आ रहे थे। उसी दरमियान ग्राम कालूखेड़ी रोड़ पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची जहां महिला और बेटे को जिला चिकित्सालय लेकर आए। डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। बताया गया है कि संक्रांति पर्व मनाने के लिए महिला अपने बेटे के साथ भाई के घर आ रही थी। वहीं एक अन्य घटना में शनिवार रात को बुजुर्ग की मौत हो गई थी। रविवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर लिया है। 


जानकारी के अनुसार हर्षलता पति विजय पंचोली उम्र 45 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग तराना निवासी अपने बेटे गब्बर पंचोली के साथ बाइक से तराना से देवास आ रही थी। बताया गया है कि रविवार सुबह कालूखेड़ी रोड पर सुबह करीब 8.30 बजे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में हर्षलता गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनको 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है उनके भाई विकास शर्मा देवास में रहते हैं, जो नगर निगम में कार्य करते हैं। हर्षलता उनके घर आ रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतिका का भाई विकास व परिजन अस्पताल पहुंचे थे। मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

गौरलतब है कि पिछले करीब 15 दिनों में जिले में दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत सडक़ हादसों में हो चुकी है।

अज्ञात दोपहिया वाहन चालक ने मारी टक्कर

दूसरा हादसा शनिवार रात को बरोठा थाना अंतर्गत शुक्रवासा में भोपाल चौराहा क्षेत्र में हआ। यहां साइकिल से जा रहे रमेश पिता देवी सिंह उम्र 63 वर्ष को अज्ञात बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो पुलिया से नीचे गिर गए और गंभीर चोट ली। बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। कोतवाली पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम किया है जिसे जांच के लिए बरोठा थाना भेजा जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?