मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, नौगांव में दूसरे दिन पारा शून्य के करीब

कोहरे और शीतलहर के चलते समूचे मध्यप्रदेश में कड़ाके ठंड पड़ रही है। छतरपुर जिले के नौगांव में पारा आज दूसरे दिन भी शून्य के करीब रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पर्यटन स्थल खजुराहो और उमरिया में भी कड़ाके की ठंड हैं, जहां पारा दो डिग्री के नीचे पहुंच गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने बताया कि नव वर्ष के प्रारंभ से कड़ाके की ठंड का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। इस दौरान दतिया जिले में बहुत घना कोहरा रहा। वहीं, रीवा, ग्वालियर और छत्तरपुर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते इन स्थानों पर ठंड का कहर ज्यादा देखा गया, जिसके कारण अाम जनजीवन प्रभावित हुआ।

इसके अलावा रायसेन, दमोह और सतना जिलों में कोहरा रहा। वहीं दतिया, उमरिया और छतरपुर जिलों में तीव्र शीतलहर एवं सतना, सीधी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, गुना और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। इस बीच प्रदेश का सबसे ठंडा नगर नौगांव रहा, जहां रात्रि का पारा 0़ 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर और चंबल संभागों में तथा रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और चंबल संभाग के जिलों के अलावा उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर जिलों में कहीं कहीं फसलों में पाला लगने की भी संभावना है। वहीं इन स्थानों पर शीतलहर भी चल सकती है।


राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में भी कड़ाके की ठंड का दौरान बना हुआ है। हालांकि दिन में धूप निकल जाने के चलते यहां ठंड से हल्की राहत रहती है। यहां रात्रि का तापमान 7़ 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां कल की तुलना में कुछ अधिक है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां मौसम शुष्क रहने और 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और अधिकतम तानमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने के आसार जताए गए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?