परिवहन विभाग ने 27 ऑटो रिक्शा की जांच कर की चालानी कार्यवाही.....

3 ऑटो रिक्शाओं को किया जब्त, सूत्र सेवा का टैक्स बाकी होने पर जब्त



देवास। जिले में परिवहन विभाग द्वारा इंदौर रोड़ पर गुरूवार शाम को चालानी कार्यवाही की गई जिसमें। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, उज्जैन परिवहन जाँच दल में टीएसआई पंकज जैन, कांस्टेबल परिहार एवं स्टॉफ ने ऑटो रिक्शा के विरूद्ध चैकिंग कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान 27 ऑटो रिक्शाओं की जाँच की गई। जिसमें 3 ऑटो को जब्त कर अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसके अतिरिक्त इन्दौर देवास मार्ग पर संचालित सूत्र सेवा यात्री बस को टैक्स बाकी होने पर उसे जब्त कर अभिरक्षा में रखा है। परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो संचालक को समझाईश दी गई कि वे सभी अपने ऑटो रिक्शा नियम अनुसार ही चलाए। अन्यथा ऑटो जब्त कर उनके प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। परिवहन आयुक्त प्रदेश द्वारा जारी उक्त आदेश के पालन में चैकिंग कार्यवाही जिले में निरन्तर जारी रहेगी।


जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि उच्च न्यायालय में प्रचलित डब्ल्यू पी नम्बर 8/2013 में सुनवाई के दौरान न्यायालय द्वारा आदेशित किया गया है कि प्रदेश में बिना परमिट एवं नियम विरुद्ध चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा पर तत्काल वैधानिक एवं नियमानुसार कार्यवाही की आवश्यकता है। इसी तारतम्य में परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में जिले के क्षेत्र अंतर्गत चल रहे यात्री ऑटो रिक्शा की जाँच कर नियम विरूद्ध चल रहे ऑटो रिक्शा पर तत्काल कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त इन्दौर देवास मार्ग पर संचालित सूत्र सेवा यात्री बस क्रमांक एमपी 13 पी 4151 को  टैक्स बाकी होने पर उसे जब्त कर अभिरक्षा में रखा है। 



इस खबर को भी पढ़े - दहेज के सामान से भरी पिकअप वाहन की आयशर से हुई भिडंत.....


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?