चार्टड बस स्टैंड पार्किंग में लगी आग 2 कार जलकर खाक !



सागर - गोपालगंज थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर चार्टड बस स्टैंड परिसर में 20 मार्च को सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण तरह से लगी की तीन बस में आग फैल गई। साथ ही दो कार पूरी तरह से जल गई। जेसे ही तीसरी कार में आग लगी उस पर लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। सुचना मिलने पर फायर  ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया गया। आग किस वजह से लगी यह अभ तक पता नही लग पाया। जानकारी अनुसार चैतन्य हॉस्पिटल के पास में चाटर्ड बस स्टैंड परिसर में बनाई गई। अवैध पार्किंग में खड़ी कारों में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं। सुबह 5 बजे वहा पर मोजूद कर्मचारी ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद कटरा, मोतीनगर और पुलिस लाइन से फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टरा क्षेत्र से पहुंची फायर गाड़ी ने कारों में लगी आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। इस आग से किसी भी प्रकार की जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। गनीमत से आग के आसपास कोई अन्य वाहन या चार्टड बस का कार्यालय नहीं था, जिसके कारण आग फैल नहीं पाई। आग किस कारण से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। चार्टड बसों के साथ ही परिसर में कारों को खड़ा करने के लिए अवैध पार्किंग बनाई गई है। कारों के मालिक का भी पुलिस पता लगा रही है। चार्टड बस स्टैंड पर आग जैसी आपदाओं से निपटने के लिए कोई प्रबंध भी नहीं है। मौके पर कार मालिकों ने बस स्टैंड में बनाई गई पार्किंग संचालक से जवाब भी मांगा। इस बीच दोनों पक्षो के बीच जमकर बहस भी हुई।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय