महेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने गए पिता पुत्र का पैर फिसला डूबने से दोनों की मौत !
इंदौर - शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र की पिनेकल ड्रीम्स कालोनी में रह रहे पिता और पुत्र रविवार को महेश्वर नदी में डूब गए। नहाने के लिए गए बाप बेटे दोनों का पैर फिसला और दोनों ही गहरे पानी में चले गए। वहा उपस्थित गोताखोरों ने उन्हें निकाला और अस्पताल ले जाया गया।लेकिन वहा उन्हें मृत घोषित क्र दिया गया। जानकारी अनुसार लसूडिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में रहने वाले अमन सिंह कंवर अपने बेटे रुद्राक्ष, पत्नी सपना कंवर और साली को लेकर रविवार को महेश्वर गए थे। नर्मदा नदी में नहाते समय पिता और पुत्र दोनों का पैर फिसला और वो दोनों नदी में गहरे पानी में चले गए। वहा उपस्थित पत्नी और साली ने देखा तो चिलाकर गोताखोरों को बुलाया। फिर गोताखोरों ने नदी में जाकर पिता और पुत्र को बाहर निकाला। नदी में से पिता और पुत्र को निकालने के बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
इस खबर को पढ़े - मां चामुंडा सेवा समिति ने 1001 धार्मिक ग्रंथों के साथ 5001कपड़े की थैलियां भक्तों को वितरित की !
Comments
Post a Comment