कोटवारों ने धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी कर निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन !

देवास। मप्र जिला कोटवार संघ विगत आठ दिनों से लामबंद होकर वेतनमान बढ़ाने, नियमितीकरण करने सहित अन्य मांगों के लिए हड़ताल पर है और मण्डुक पुष्कर धरना स्थल पर धरना दे रहा है। संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि हड़ताल के दौरान शुक्रवार को जिलेभर के कोटवार धरना स्थल पर एकत्रित हुए और रैली के रूप से नारेबाजी करते हुए उज्जैन रोड़, बस स्टेण्ड, भोपाल चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्रदेशभर में करीब 38 हजार से अधिक कोटवार कार्यरत है। 52 विभागों के कार्य मे सहयोग करने वाले कोटवारो को महज 4 हजार प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलता है। वही जिन कोटवारो कों गुजारा करने के लिए सरकार द्वारा जमीन दी गई हैं उन्हें कोई वेतन नही दिया जाता है। जबकि कोटवार हर विभाग में अधिकारियों के अनुसार अपने सेवा देता है। कोटवारों की मांग है कि प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए और गांव में एक गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। यदि सरकार कोटवार को 62 वर्ष होने के बाद सेवानिवृत्त करती है तो उसी कोटवार के पुत्र-पुत्री को नियुक्ति दी जाए। कोटवारों की हड़ताल का पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने भी समर्थन किया। चौबे अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर कोटवारों के समक्ष पहुंचे। मांगे शीघ्र पूरी नही होने की दशा में प्रदेशभर के कोटवार 20 मार्च को भोपाल में धरना देंगे। हड़ताल के दौरान जिला उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, मदन पवार, जिला कोषाध्यक्ष नागुलाल पचलानिया, जिला सचिव संतोष शर्मा, मुख्य जिला सलाहकार बाबूलाल कलेसरिया, ललीता बाई पंवार, सहायक सचिव शंकरलाल धोलपुरिया, राजाराम चौहान, जिला महामंत्री प्रेम नारायण जाट, अनिल बरला, जिला प्रचार मंत्री अशोक बड़ोलिया, रमेश कुंडला, मदनलाल मारू, देवकरण चौहान, रवि कचनारिया, कमल सिंह बामनिया, देवा धानी घाटी, विजेन्द्र, दुर्गा प्रसाद यादव, मुकेश परमार, चंदर पोरवाल हेमराज गौड़, राजेश चौहान गंगाराम मालवीय आदि अन्य कोटवार उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय