बाइक की टक्कर से महिला कर्मचारी गंभीर घायल, इलाज जारी !

नीमच - 16 मार्च को किसी अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलता हुए सड़क पर कर रही न्यायिक महिला कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी और फिर घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना के दोरान महिला कर्मचारी घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल पहुचाया गया। जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नीमच एसपी कार्यालय के समीप कोर्ट परिसर गेट नंबर 1 के सामने मीना वर्मा पति नविन वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी जमुनिया कला सड़क पार कर रही थी। उसी दोरान एक बाइक सवार वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे हुए उक्त महिला को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।घटना में महिला के पांव में गंभीर चोट आई है साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है।जिसे मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया