लापरवाही से चला रहे आयशर चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मारी, 1 की मौके पर मौत 1 घायल !

आष्टा - हादसे लगातार होते जा रहे है।ऐसा ही एक हादसा सामना आया है। भोपाल इंदौर फोर लेन हाइवे पर स्थित कोठरी में रात के समय सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन को पीछे से आ रही आयशर चालक ने तेज रफ़्तार में टक्कर मार दी। आयशर चालक लापरवाही पूर्व वाहन चला रहा था। और इसी दोरान मौके पर एक युवककी मौत हो गई। साथ ही एक युवक घायल है। बुधवार गुरुवार को रात करीब 2:30 बजे भोपाल इंदौर हाइवे स्थित कोठरी के पास टायर में आवाज आने के कारण चालक शाहरुख खां और समीर चेक करने के लिए नीचे उतरे थे।उन्होंने वाहन के एंडीकेटर चालू कर दिए थे तथा वाहन साइड में भी खड़ा कर दिया था। इसी बीच आष्टा की और से आ रही आयशर चालक लापरवाही से वाहन को चला रहा था और उसी दोरान यह हादसा हुआ। वहीं चालक शाहरुख खां निवासी पीली खदान आष्टा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। समीर गंभीररूप से घायल है16 मार्च को मृतक शाहरुख का पीऍम किया गया और उसके परिवार को सौंपा गया। टीआई पुष्पेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तथा 1 घायल है। वाहन को जब्त किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया