विद्युत पोल निर्माण की जाँच कर कार्यवाही एवं मेंढकी ब्रिज पर स्थाई लाईट लगाई जाए !

जन समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिला शिवसेना का प्रतिनिधि मण्डल



देवास। शहर में हुई हवा, आंधी व बारीश से गिरे विद्युत पोल के निर्माणाधीन कम्पनी की जाँच एवं मेंढकी ब्रिज पर लगी अस्थाई लाइट को हटाकर स्थाई लाईट लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा व युवासेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए आवेदन सौंपा।आवेदन में बताया कि आज से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है। हजारों की संख्या में दर्शनार्थी माता टेकरी पर दर्शन के लिए आयेंगे। हालहीं में लगाए गए विद्युत पोलो का इस तरह गिरना आश्चर्य का विषय है। आगे भी बारीश की संभावना जताई जा रही है। यदि पर्व के दौरान हवा आंधी व बारीश में लगाए गए विद्युत पोल न गिर जाए जो चिंता का विषय है। जिससे जनहानि हो सकती है। साथ ही मेंढकी चक ब्रिज पर अस्थाई रूप से टेंट के पाइप लगाकर लाईट शुरू से लगी हुई है, जिसमें आधी लाइटें बंद हो चुकी है। ब्रिज पर रात्रि में अंधेरा पसरा रहता है। जिससे दुर्घटना होने का भय लगा रहता है। शिवसेना ने आवेदन देकर मांग की है कि पोल निर्माण कम्पनी पर कार्यवाही की जाए, जिससे आगे से ऐसी घटना न हो। साथ ही मेंढकी रेल्वे ब्रिज पर लगी अस्थाई लाईटे हटाकर स्थाई लाईट लगाई जाए।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय