विधायक नेे लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक ली !



देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहन की महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक निगम बैठक हॉल में विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ आहूत की गई। बैठक में शहर के संपूर्ण वार्ड के पार्षदगण, एमआयसी सदस्य, मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभी जनप्रतिनिधिगणों के साथ विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी भी बैठक में उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से आयुक्त  द्वारा सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थितों को दी गई। जिसमें पार्षदगणों द्वारा वार्डो में आ रही समस्या भी बताई गई जिन्हें त्वरित निराकृत करने के लिए आयुक्त ने कहा। विधायक द्वारा सभी वार्डो के पार्षदगणों को कहा कि मुख्यमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण योजना है हम सबको मिलकर इसे सफल बनाना है। इस योजना के लिए 25 मार्च से बहनों के आवेदन सुविधा शिविर कैंपों में लिए जाएंगे। यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री इस योजना की सतत स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं तथा वीसी के माध्यम से भी इसकी जानकारी ले रहे है। आयुक्त  ने बताया कि शहर में अभी तक लगभग 40 हजार बहनों का ई के व्हायसी हो चुका है जिसमें अन्य बातें भी बताई गई। जिसमें ई केव्हायसी के साथ समग्र आईडी, जेंडर, आधार लिंक बैंक खाता हो तथा बैंकों में डीबीटी खाता करवाएं। बहनों का स्वयं का खाता हो, सामूहिक खाता नहीं होना चाहिये, अभीतक की प्रक्रिया में ई केव्हायसी हुआ है अब आवेदन लिये जावेंगेे। आवेदनों की सूची तैयार की जाएगी, दावे, आपत्ति ली जावेगी। इसके पश्चात फायनल सूची का प्रकाशन होगा। इस प्रकार लाड़ली बहना योजना की बहनों की पात्र होने की प्रक्रिया पूर्ण होगी। आयुक्त  ने इस योजना में ड्यूटीरत कर्मचारियों को भी समीक्षा बैठक के दौरान आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया हेतुु ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र सेन के द्वारा दिलाई गई। श्री सेन ने आवेदन लेने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। विधायक ने सभी वार्ड के पार्षदगणों को कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव से यह योजना सभी बहनों के लिए दी है। इसमें सुविधा केम्पों में बहनों को पीने के पानी की व्यवस्था निगम तो कर रहा है लेकिन वार्ड पार्षद भी इसका ध्यान जरूर रखें कि हमारी बहनों को कोई परेशानी नहीं हो।



इस खबर को पढ़े - विधायक ने रैन बसेरा, पं. दीनदयाल रसोई परिसर का लोकार्पण व बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया !

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?