युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूरिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल हाईवे देवास पर युवा कांग्रेस ने किया चक्का जाम किया !



देवास - जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड के नेतृत्व में युवा साथियों ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल हाईवे पर चक्का जाम किया गौरतलब है, विगत दिनों राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया द्वारा भोपाल में ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया था, जिसमें रेलवे एक्ट की धारा 145 147 में कार्यवाही की गई थी
। युवा कांग्रेस उज्जैन जिलाध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने बताया कि पूरे देश में वह प्रदेश में सरकारी तंत्र भाजपा की गुलामी करते हुए कार्य कर रहा है युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री भूरिया आनन फानन गिरफ्तारी बात को सिद्ध कर रही है सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के अनुसार पुलिस 7 साल से कम सजा के अपराध के आरोपी को अमूमन गिरफ्तार नहीं कर सकती है पुलिस पहले आरोपी को नोटिस देकर बुलाएगी और नोटिस की शर्तों का पालन किए जाने की स्थिति में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने से पहले जांच अधिकारी द्वारा अदालत को लिखित में कारण बताने होंगे लेकिन एमपी में पुलिस द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जा रही है तथा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ताक पर रखकर आज श्री भूरिया की गिरफ्तारी की गई। इस अवसर पर शोकत हुसैन, प्रदीप चौधरी, अनुपम टोप्पो, हर्षप्रताप सिंह गौड़,राजेश राठौर,बने सिंह अस्ताया,विजय कटेसरिया, सिद्धार्थ महुरकेर, सलीम पठान, साजी आज़मी,धर्मेंद्र सिंह पंवार,आनंद ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर,मलखान सिंह देवड़ा,राजा धाकड़,बंटू जायसवाल, आदि उपस्थित थे जानकारी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?