होटल में रुके व्यक्ति की मौत पुलिस द्वारा परिवार को बताया गया !

रतलाम के होटल में रुके व्यक्ति का शव मिला। होटल का स्टाफ रूम में गया तो उन्होंने देखा कि होटल में रुका व्यक्ति का शव फर्श पर गिरा हुआ था जैसे ही स्टाफ ने देखा तो पुलिस को सुचना दी इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक का का नाम रविन्द्र कुमार (45) है।चोखनी, एमजी रोड इंदौर के रहने वाले हैं।रविंद्र आरओ लगाने का कार्य करते थे। 27 फरवरी को रतलाम आकर होटल अरनव में रुके थे। बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। कमरा नंबर 105 से शराब की बोतलें और सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं। रात‎ 8 बजे होटल के स्टाफ ने चेक आउट‎ के बारे में पूछने के लिए रवींद्र कुमार‎ को कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद‎ मिला। स्टाफ के कर्मचारी रूम‎ पर पहुंचा। अंदर देखते ही कर्मचारी के‎ होश उड़ गए। रवींद्र कुमार पलंग से‎ नीचे जमीन पर पड़े हुए थे। सूचना‎ पर जीआरपी थाना पुलिस पहुंची।‎ परिजन को सूचना दी है।मृतक व्यक्ति का फ़ोन बंद था पुलिस ने फ़ोन चार्ज चालू किया तो मृतक के घर उनकी माँ का फ़ोन आयाइस पर‎ पुलिसकर्मी ने बताया कि मैं अस्पताल‎ से बोल रहा हूं और रवींद्र की तबीयत‎ खराब है। इसके घर के दूसरे परिजन‎ से बात करवाने को कहा और फिर‎ उन्हें सही स्थिति बताई।‎ 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय