आयुक्त की उपस्थिति मे कुर्की की कार्यवाही मे दुकान सील !

देवास - शासन द्वारा राजस्व वसुली लक्ष्य पूर्ति के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2022कृ23 जो 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2022कृ23 के वसुली लक्ष्य पूर्ति के लिए निगम की टीम द्वारा सभी वार्डो मे सघन रूप से वसुली कर रही है। जिसमे बकाया करदाताओ के द्वारा संपत्तिकर, जलकर जमा नही कर रहे है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम की टीम द्वारा गुरूवार को आयुक्त विशालसिह चौहान की उपस्थिती मे जयप्रकाश मार्ग निवासी गफफार भाई, जब्बार भाई  पिता एहमद खान गौरी की भवन का संपत्तिकर का 1 लाख 26 हजार 712 बकाया होने पर दुकान को निगम संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्ती, राम ठाकुर, संजय सांगते, संजय पारखे, भूषण पवार, सचिन सांगते, विकास सांगते, मनीष थोरात, ईरफान पठान, कुशमाकर भंवर, के द्वारा सील किया गया। उक्त भवन मालिक द्वारा 5 दिवस का समय कुर्की के दौरान निवेदन कर आयुक्त से लिया गया। आयुक्त द्वारा दुकान सील करने के निर्देश के साथ ही भवन मालिक को 5 दिवस का समय दिया गया। उक्त दिये गये समय मे भवन मालिक द्वारा बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नही की जाती है तो भवन की अन्य दुकाने भी सील की जावेगी। इसी के साथ कुर्की की कार्यवाही के दौरान पठान कुआ क्षेत्र रेवाबाग नेवरी रोड निवासी शाकीर हुसैन, मोहम्मद हुसैन एवं जरीनाबी पति शाकीर हुसैन के द्वारा बकाया राशि  रूपये 1 लाख 1 हजार 151 मौके पर ही निगम की टीम को जमा कराई गई। इसी प्रकार सतत कुर्की की कार्यवाही मे हेबतराव मार्ग निवासी नसीम बी पति अब्दुल अजीज के द्वारा 21 हजार, वार्ड बीलावली निवासी जगन्नाथ किशन के द्वारा 10 हजार की राशि मौके पर कुर्की की कार्यवाही के दौरान जमा की गई। निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जावेगी। इसी अन्तर्गत अग्रसेन नगर निवासी दिलीप भोजराज खुशलानी, पंचशील नगर निवासी उमाश्री जयपरमार, भोसले कालोनी निवासी मुंशी खॉ मोती खॉ, विनोद मातीलाल, 21 राम नगर निवासी महेन्द्र ईश्वरदास माहेश्वरी पर संपत्तिकर की बकाया राशि जमा नही होने पर इन करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?