गजरा बिव्हेल गियर्स लिमिटेड के कर्मचारियों व श्रमिकों की बैठक 22 अप्रैल को !

 


देवास। गजरा बिव्हेल गेयर्स लिमिटेड एबी रोड देवास के कर्मचारियों/श्रमिकों महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया जाना है। इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रीकल्स गुड्स मजदूर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने बताया कि गाजरा बिव्हेल कम्पनी की नीलामी दिसंबर 2022 में 18 करोड़ 71 लाख रूपए में हो चुकी है। जिसकी राशि जनवरी 2023 में केन्द्रीय सरकार/एनसीएलटी न्यायाधिकरण इंदौर में जमा हो चुकी है। राशि के लेनदेन की प्रक्रिया आगामी दिनों चालू होना है। जिसमें एनसीएलटी न्यायाधिकरण इंदौर द्वारा सभी कर्मचारियों व श्रमिकों के कंपनी नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक की केवाईसी एवं अन्य आर्डर दस्तावेज मांगे गए है। उपरोक्त विषय को लेकर कम्पनी के कर्मचारियों व श्रमिकों की बैठक 22 अप्रैल, शनिवार को प्रात: 10 बजे कम्पनी के गेट पर आयोजित होगी। बैठक में उपरोक्त निर्णय पर विचार विमर्श किया जाकर उचित निर्णय लिया जाएगा। कम्पनी के समस्त श्रमिकों व कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थित होने की दशा में क्लेम राशि की जवाबदारी यूनियन की नही रहेगी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!