लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का विधायक द्वारा सतत निरीक्षण !


देवास - म.प्र. शासन की जनकल्याणकरी लाडली बहना योजना अन्तर्गत जिला व निगम प्रशासन द्वारा निगम सीमा क्षेत्र मे लागये गये सभी शिविरो मे वार्ड  14 इंदिरा नगर बिराखेडी , वार्ड 15 अमोना, 16 संजय नगर, वार्ड 17 रसुलपुर, वार्ड 18 बाडिया गर्ग स्टेट शासकीय स्कुल तथा वार्ड 20 विकास नगर रामं मंदिर परिसर मे चल रहे सुविधा शिविरो का निरीक्षण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया इस दौरान निगम सभापति रवि जैन भी साथ रहे।  विधायक द्वारा सुविधा शिविरो मे लाडली बहना योजना के अन्तर्गत की गई सभी व्यवस्थाओ को देखा तथा शिविरो मे उपस्थित लाडली बहनो से चर्चा की इस दौरान बहनो को  आवेदन प्रक्रिया मे किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही आ रही है इसकी जानकारी भी ली साथ ही वार्ड के जनप्रतिनिधियो से भी चर्चा की कुछ सुविधा शिविरो मे आ रही कुछ समस्याओ का निराकरण किये जाने हेतु निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी व सहायक नोडल राघवेन्द्र सेन को कहा वहीं विधायक ने शिविरो मे लाडली बहनो का स्वागत पुष्पमाला से करते हुए पात्रता पर्ची प्रदान की। वार्डो मे स्थित सुविधा शिविरो मे लाडली बहनो एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा भी विधायक का पुष्पमालाओ से भव्य स्वागत किया गया। इन अवसरो पर निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद राहूल दायमा, महेश फुलेरी, सन्नो ईरफान अली, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, महिला मोर्चा से मोनिका शर्मा, मधु शर्मा, भाजपा नेता रामेश्वर दायमा, प्रेम बालोदिया, हरिश देवलिया, राकेश ठक्कर, उषा पुराणिक, दिपक जायसवाल सहित परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल, निगम उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान आदि सहित सेकडो लाडली बहना उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान की जनकल्याणकारी लाडली बहना योजना से सम्पूर्ण प्रदेश की बहनो को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने सुविधा शिविरो मे आने वाली बहनो से कहा कि अपने वार्ड क्षेत्र मे कोई भी बहना इस योजना से वंचित न हो इसी को ध्यान मे रखते हुए अन्य बहनो को भी इस योजना का लाभ दिलाने हेतु प्रेरित करें। सभापति ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महात्पूर्ण योजना से लाडली बहना लाभान्वित होगी तथा अपने परिवार का संबल बनेगीं।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !