सड़क हादसे में युवक हुआ घायल उपचार के दौरान मौत !



भोपाल - सड़क हादसे बड़ते जा रहे है। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। गुरूवार को मिसरोद क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ जिसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान युवक की शनिवार को मौत हो गई। खजुरी थाना क्षेत्र के पुलिस अनुसार भरत कुमार निवासी गुजरात टैंकर पर क्लीनर का काम करता था। शुक्रवार को वह डामर से भरे टैंकर के साथ रायसेन जा रहा था। रायसेन में टैंकर खाली होना था। शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे टैंकर फंदा टोल नाका के पास स्थित जीरो प्वाइंट पर पहुंचा, तभी रफ्तार अधिक होने से चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया। इससे टैंकर पलट गया। हादसे में भरत टैंकर के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को उठवाया, तब जाकर भरत का शव निकाला जा सका। पुलिस जाँच में जुटी है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया