वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए, पूर्व सैनिकों ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन !

देवास। वन रेंक वन पेंशन 2 में जवान जेसीओ और वीर नारियों की विसंगतियों को दूर करने को लेकर एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी मप्र के बेनर तले पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सभी पूर्व सैनिक भोपाल चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ओआरओपी को 1 जनवरी 2016 से प्रभावी 7वें सीपीसी द्वारा और जटिल बना दिया गया है। नायब सूबेदार से मानद कैप्टन और नौसेना और वायु सेना में उनके समकक्ष रैंक को वन रैंक वन पेंशन के दायरे से बाहर रखा गया है। कई रैंकों में पिछले पेंशनभोगियों की पेंशन कम कर दी गई है। सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन की सुविधा दी है, लेकिन बड़े अधिकारियों ने उनके साथ भेदभाव किया है। इन विसंगतियों को शीघ्र दूर किया जाए नही तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ केपटन रामभहु पटेल, बद्रीलाल, नेपाल सिंह, बलराम जी, गोविंद जी, बलबीर सिंह, गोपी किशन, निलेश व्यास, मनोहर सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, चन्द्र प्रकाश, सज्जन सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, सोहनलाल, मनीष, सुरज, यशपाल, भंवर, गोपाल, जीतु, कमल, मेहरबान, पहलवान, राकेश, दिनेश सिंह चौहान आदि पूर्व सैनिक व एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी देवास के सदस्य उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?