व्यापम परीक्षा में हजारों रुपये में बैठे थे फर्जी परीक्षार्थी ! मुन्नाभाइयों को जेल ..!

 

जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दि. 16.08.15 को व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2015 के परीक्षा क्रेन्द्र एलएनसीटी भोपाल में परीक्षार्थी दीपक कुमार के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति विकास कुमार परीक्षा दे रहा है और जब उससे रिकार्ड ऑफ आन्सर शीट एण्ड अटेण्डेंस पर हस्ताक्षर करवाये गये तो हस्ताक्षर का मिलान नहीं होने के कारण परीक्षा के पष्चात् पूछताछ किये जाने पर उसने स्वीकार किया कि वह दीपक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था इस संबंध में एलएनसीटी भोपाल के अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी आरक्षी केन्द्र बिलखिरिया भोपाल को सूचित किया जाकर विकास के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण प्रारंभ उपरांत पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अखिलेष ने दीपक के स्थान पर परीक्षा देने के लिये 10,000/- रूपये दिये थे। जिस पर पुलिस द्वारा अखिलेष को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2015 के देवास स्थित परीक्षा केन्द्र प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट में अभियुक्त टीटू बघेल के स्थान पर परीक्षा देने के लिये अमित को 10,000/- रूपये दिये थे पुलिस द्वारा अमित को गिरफ्तार करने पर उसके कब्जे से टीटू बघेल की परीक्षा का एडमिर्ट कार्ड जप्त किया था। जिस पर से थाना बिलखेरिया ने प्रकरण को असल कायमी हेतु थाना औ.क्षेत्र देवास को भेज दिया था। पुलिस पूछताछ में अखिलेष ने बताया था कि परीक्षा में टीटू बघेल के स्थान पर अमित कुमार को 10,000/- रूपये देकर प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट देवास में परीक्षा दिलवाई थी और इस काम को करने के लिये रवि उर्फ रविन्द्रपाल ने प्रत्येक परीक्षार्थी के लिये एक-एक लाख रूपये देने की बात कही थी। इस जानकारी के उपरांत टीटू बघेल और रवि उर्फ रविन्द्रपाल को गिरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर आवष्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष जिला देवास द्वारा निर्णय पारित कर आरोपीगण टीटू बघेल व रवि उर्फ रविन्द्रपाल को भा.दं.सं. की सहपठित में 04-04 वर्ष के सश्रम कारावास व 3000-3000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


इस खबर को पढ़े - नागरिकों को जागरूक करनेे हेतु निकाली कचरा संग्रहण वाहन रैली !


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?