तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी : एक की मौत एक घायल !



भोपाल - शहर के नजीराबाद थाना इलाके में तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर दो युवक सवार थे। जो टक्कर लगने से घायल हो गए। और उन्हें राहगीरों ने अस्पताल में भारती करवाया। जिनमे से एक की  इलाज़ के दौरान मौत हो गई। साथ में बैठे दोस्त का अभी इलाज चल रहा है। इस हादसे में ट्रक वाला वहां छोडकर मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। और चालक कि खोज कर रही है। नजीराबाद थाना पुलिस का कहना है कि प्रवीण कुमार हरदा का रहने वालाल है।  पिछले दिनों वह ब्यावरा में रहने वाले अपने दोस्त नंदकिशोर मालवीय के घर पहुंचा था। 30 मार्च की सुबह दोनों दोस्त बाइक से बैरसिया जाने के लिए निकले थे। दोनों सुबह करीब 10:30 बजे परसौरा गांव के मोड़ से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह प्रवीण कुमार की मौत हो गई। नंदकिशोर का उपचार चल रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया