सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सामुहिक दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया रिकार्ड राजस्व संग्रहण- आईएएस अमित तोमर !



देवास। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर द्वारा मार्च 2023 में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ रिकॉर्ड राजस्व संग्रहण की उपलब्धि हासिल की। मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान ने बताया कि कंपनी के प्रबंध निदेशक आईएएस अमित तोमर के नेतृत्व में रिकार्ड राजस्व वसूली करने पर फेडरेशन के जोनल सचिव डीएस चंद्रावत के मार्गदर्शन में फेडरेशन द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि यह रिकॉर्ड राजस्व वसूली सभी अधिकारी/कर्मचारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति, उनके द्वारा दिन रात की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। फेडरेशन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक चर्चा कर सकारात्मक निर्णय लिए गए। जिसमे प्रमुख रूप से ओवर हेड परीक्षा उत्तीर्ण आउटसोर्स कर्मचारी को कुशल श्रमिक का भुगतान किया जावे, तृतीय एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी करंट चार्ज दिया जाकर पदनाम परिवर्तित किए जावे, परीक्षण सहायक से पद अनुरूप कार्य लिया जावे, तकनीकी कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जावे, आउटसोर्स कर्मचारी को समय समय पर सुरक्षा वर्कशॉप आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जावे, तकनीकी कर्मचारियों पर आरोपित 304ए के प्रकरणों में विभागीय विधिक सहायता प्रदान की जावे, विभागीय कार्य के दौरान दुर्घटना से मृत कर्मचारी के आश्रितों को सेवानिवृत दिनांक तक पूर्ण वेतन भुगतान में 2.5 लाख वार्षिक वेतन की सीमा समाप्त करने की मांग की गई, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी एवं कम्युटेशन का भुगतान शीघ्र किया जावे, नियमित केडर के रिक्त पदों पर शीघ्र भरती की जावे,कार्यपालन यंत्री,अधीक्षण यंत्री एवम मुख्य अभियंता स्तर पर श्रमिक संगठन की बैठक निर्धारित समय सीमा में की जावे,कंपनी केडर के कर्मचारियों को भी बिजली बिल में 50 प्रतिशत छूट दी जाए प्रबंध निदेशक महोदय ने इस मांग पर कहा कि चूंकि यह पॉलिसी मेटर का बिंदु है। इस मांग का प्रस्ताव ऊर्जा विभाग भोपाल को प्रेषित किया जाएगा। सभी मांगों पर प्रबंध निदेशक महोदय ने सकारात्मक निर्णय कर मुख्य महाप्रबंधक को शीघ्र निराकरण करने हेतु कहा।बैठक में मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश वैश्य विशेष रूप से उपस्थित थे।बैठक में इंदौर के जोनल सचिव श्री एन के यादव, देवास के रीजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान,उज्जैन के रीजनल सेक्रेट्री श्री जगदीश शर्मा, धार के रीजनल सेक्रेट्री राजेंद्र सिंह चौहान, झाबुआ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, खरगोन के रीजनल सेक्रेट्री श्री के के पुरोहित,मंदसौर के सेक्रेटरी अरुण राठौर, दीपेंद्र श्रीवास्तव,झाबुआ से श्री दीपक पांचाल, बागली अध्यक्ष कैलाश वर्मा, आउटसोर्स प्रतिनिधि रिजवान मिर्जा उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?