हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना है- सांसद सोलंकी !

महेश नगर के हरिहर आश्रम में हुआ संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

देवास। सनातन धर्म सर्वोपरि है, इसमें कोई भेदभाव नहीं है हम सनातनियों को धर्म, जात-पात में ना बंटकर माला की तरह एक सूत्र में रहना चाहिए। हमारे धर्म से बड़ा हमारे लिए कोई नहीं है। इसलिए जब भी हमें आवश्यकता पड़े तो धर्म के नाम पर हम सबको मिलकर एक होना है। यह बात देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बरोठा पंचायत के महेश नगर स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान कही। सांसद सोलंकी ने सांसद निधि से 5,00,000 आश्रम में देने की घोषणा की। कार्यक्रम में नवनियुक्त देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव का पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि जीवन में अगर सही संघर्ष किया जाए तो आदमी को सफलता जरूर मिलती है। इसलिए जिंदगी में अगर सफल होना हो तो कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए। अपने लक्ष्य को साधकर संघर्ष करें तो हम कभी असफल नहीं होंगे। पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि जहां कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है वहां कोई भी आयोजन असफल नहीं होता है। हमें हमेशा अपने धर्म के लिए तटस्थ रहना चाहिए। भारत फिर सोने की चीडिय़ा बनने की ओर अग्रसर है। मंच पर उज्जैन से आए महंत साइलेंट बाबा, शनि टेकरी से पधारे  अंलख पूरी, आनंद गिरी और कमल पुरी बाबा का स्वागत आश्रम के महंत श्री इंदरगिरी महाराज व राधे गुरू ने किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने भोलेनाथ की आरती की व उसके बाद सुंदरकांड के आयोजन में भजन गाकर मस्त मगन हो गए। देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अध्यक्ष श्री यादव ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर ग्रामीणजनों में खूब जयकारे लगाए। विशेष अतिथि सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल जी इंजीनियर, पार्षद अजब सिंह ठाकुर, खेल जगत की जानी-मानी हस्ती विश्वामित्र आवार्डी सुदेश सांगते, महेश चौहान सिंगावदा, राजू पहाडिय़ा, नीतिन शैळके, प्रवीण सोलंकी, जगदीश भंडारी उपस्थित थे।  अतिथियों का स्वागत समिति के युवा गोस्वामी समाज मण्डल अध्यक्ष नितिन गिरी गोस्वामी, चंचल चौधरी, हरिहर समिति अध्यक्ष प्रकाश पटेल, नेवरी के पूर्व सरपंच नवीन पाटीदार, बरोठा पंचायत सरपंच रोहित नागर, लाला गुर्जर नबीपुर ने किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश गुर्जर ने किया एवं आभार पूर्व सरपंच नवीन पाटीदार ने माना। इस अवसर पर गगनमय आतिशबाजी भी की गई। देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बरोठा से दूर 12 किलोमीटर जंगल में रात के समय सुंदरकांड में आसपास के 30 गांव के ग्रामीणजन सम्मिलित हुए, जो कि बहुत आश्चर्य की बात है। उन्होंने क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत साधुवाद माना।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?