सेवा सहकारी संस्था मर्यादित राजोदा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत प्रभारी मंत्री से की !

संचालक मण्डल को अपात्र घोषित कर निर्वाचन पर रोक लगाए जाने की मांग



देवास। सेवा सहकारी संस्था मर्यादित राजोदा में किए गए गबन एवं संचालक मण्डल को अपात्र घोषित किए जाने की मांग को लेकर देवास जनपद सदस्य प्रतिनिधि वरूण चौधरी ने ग्रामीणजनों के साथ मिलकर बुधवार को प्रभारी मंत्री यशोधराराजे सिंधिया को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन सौंपा। आवेदन में चौधरी ने बताया कि सेवा सहकारी संस्था मर्यादित राजोदा के सहायक सेकेट्री महेश जैन ने जाली हस्ताक्षर कर गांव के लगभग 300 किसानों के करोड़ों रूपए निकाल धोखाधड़ी की है। जिसमें कृषक दिनेश सिंह सहित 8 अन्य, कुल 9 सदस्यों के 17 लाख 92 हजार रूपए की हेराफेरी की गई है। सोसायटी के सचिव व अध्यक्ष ने नकली हस्ताक्षर कर बिना किसानों की जानकारी रूपए निकाल लिए। सोसायटी द्वारा कुछ किसानों जमा राशि की रसीद तो दी गई, किंतु रूपए बैंक में जमा नही किए गए। समिति की मतदाता सूची में लगभग 100 नाम फर्जी जोड़े गए है, उनकी जाँच की जाना चाहिए। प्रशासन ने केवल तीन कर्मचारियों पर कार्यवाही कर इतिश्री कर ली, जबकि पूरा संचालक मण्डल ही पूर्ण रूप से दोषी है, जिन पर कार्यवाही होना चाहिए। प्रकरण की जाँच में संबंधित कर्मचारी एवं अध्यक्ष दोषी पाए गए है, लेकिन आज दिनांक तक दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही हुई। वर्ष 2019 से संस्था संचालित नही हो रही है। जिससे किसानों को खाद, बीज सहित अन्य सुविधाएं नही मिल पा रही है। श्री चौधरी व ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से मांग की है कि सोसायटी के भ्रष्ट दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की जाकर संचालक मण्डल को अपात्र घोषित कर संचालक मण्डल के निर्वाचन पर रोक लगाई जाए। इस दौरान धर्मेन्द्र चौधरी, लड्डूमल चौधरी, ओम पाटीदार, लीलाधर चौधरी, दिनेश परमार, मुकेश चौधरी, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में पीडि़त किसान उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने शीघ्र ही जाँच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?