तेज रफ़्तार में आ रही आयशर वाहन ने गेहू समेट रहे लोगो को टक्कर मारी !



धार - जिले के सरदारपुर क्षेत्र में 10 अप्रैल को रात के समय तेज रफ़्तार आयशर वाहन ने सड़क पर गेहू समेट रहे 4 युवको को टक्कर मार दी। जिसे चारो की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुची। साथ ही मृतकों के शव को स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौप दिया। पता चला है कि मन्नूलाल निवासी रालामंडल हाल मुकाम नोगांव धार ट्रैक्टर-ट्राली से गेहू भरकर राजगढ़ मंडी बेचने ले रहे थे। उसी दौरान सरदारपुर थाना क्षेत्र के गाँव भेरू चौकी - उन्देली फाटा के सामने रोड पर गेहू गिर गए। जिन्हें इकठ्ठा करने के लिए मुन्नालाल ने अपने साथ आये बेटे को कहा कि कुछ मजदूरो को लेकर आने को कहा। मजदुर और बेटे के साथ मुन्नालाल सड़क पर गेहू को समेट रहा था। उसी समय तेज गति आ रहे आयशर वाहन ने सभी को टक्कर मार दी। जिसमे मुन्नालाल पिता चम्पालाल निवासी रालामंडल थाना अमझेरा मुकाम नौगावा धार, लवकुश पिता चम्पालाल नाननखेडा थाना तिरला, नवदीप पिता मुन्नालाल निवासी राला मंडल थाना अमझेरा मुकाम नोगावा धार, अर्जुन पिता हरेसिंह राजपूत निवासी गाँव पचलाना थाना नोगांव की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रात्रि करीब 12.15 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों को डायल 100 एवं एंबुलेस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर लाया गया। जहां पर आज मंगलवार को चारों शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर एमएल जैन ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी आयशर क्रमांक जीजे 34 टी 1488 एवं चालक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?