देवास जिले में "माँ तुझे प्रणाम योजना" में आवेदन 10 जून तक आमंत्रित ! Applications are invited till June 10 in Maa Tujhe Pranam Yojana in Dewas district!

इच्‍छु‍क आवेदक खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से निःशुल्क प्राप्त करें




देवास - मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत ‘’माँ तुझे प्रमाण’’ योजना में 15 से 25 वर्षीय युवाओं को खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों व दिनचर्या से अवगत होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के उद्देश्‍य से अनुभव यात्रा पर भेजा जाना है। जिले के युवा/युवतियां 23 मई से 10 जून  तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन खेल और युवा कल्याण विभाग कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। गठित समिति द्वारा 16 जून तक चयन किया जायेगा।




     खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी देवास ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक विकास खंड स्तर पर कुल 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियां) का चयन गठित समिति द्वारा किया जाएँगा। इसके लिए 01 एनसीसी, 01 एनएसएस, 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, 01 स्काउट एवं इसी मान से युवतियाँ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष हो आवेदन कर सकते है। युवा/युवतियां अधिक जानकारी के लिए पप्पी मर्सकोले/राहुल वर्मा (9827920366, 7389310414) अथवा विकासखंड मुख्यालय युवा समन्वयक देवास युनूस खान शा.उ.मा.वि. क्षिप्रा (मो.न.9827366592), जावेद पठान शा.उ.मा.वि.सोनकच्छ (मो.न.9229438068),  रेणु सिंह शा.उ.मा.वि. सीएम राईज स्कूल बागली (मो.न.9713553304), कमल सोलंकी शा.उ.मा.वि. कन्नौद (मो.न.9926737967), निधि राणा शा.उ.मा.वि. टोंकखुर्द (मो.न. 9993515362), रीमा बछानिया शा.उ.मा.वि.खातेगांव (मो.न. 9669795391) पर सम्पर्क कर सकते है।











Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत