सीएम राइज स्कूल के कक्षा 12वी के छात्र ललित ठाकुर जिले की मेरिट में दूसरे स्थान पर आए !

  • कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 98.21 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 92.37 प्रतिशत


देवास। सी एम राइज स्कूल बालगढ देवास ने अपने प्रथम वर्ष में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वी तथा कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि सी एम राइज स्कूल बालगढ देवास के कक्षा 12 वी गणित संकाय के छात्र ललित ठाकुर ने 472 अंको के साथ जिले की मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 10 वी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.21 रहा।


कुल दर्ज 112 नियमित विद्यार्थियों में से 110 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, जिसमें से 99 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 12 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 92.37 रहा। कुल दर्ज दर्ज नियमित 118 विद्यार्थियों में से 109 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, जिनमें से 103 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। मानविकी संकाय में परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत वाणिज्य संकाय में 90.30 तथा विज्ञान संकाय में 94.80 प्रतिशत रहा।


         उल्लेखनीय है, कि सी एम राइज स्कूल शा. मॉडल उ.मा.वि. देवास शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी सी एम राइज योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में संचालित विद्यालय है, जहाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ समावेशी शिक्षा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी लक्ष्य की ओर पहला कदम बढाते हुए विद्यालय ने यह सफलता हासिल की है। कक्षा 12 वी तथा कक्षा 10 वी में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य देवेन्द्र बंसल एवं समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की है।










Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय