कार सीखते समय में गियर बदल रहा था, कार रिवर्स होकर कुए में जा गिरी : पिता-पुत्री की मौके पर मौत !



उज्जैन - एक युवक ने पुरानी कार खरीदी और उसे अपने खेत पर चलाना सिख रहा था। इसी दौरान कार 30 फिट  के गहरे कुए में गिर गई। कार में बेठे पिता और पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बेटे और भांजी की हालात नाजुक होने पर उन दोनों को रतलाम रेफर किया गया। जानकारी अनुसार मृतक को कार चलाना नही आता था। वह कार चलाना सीख रहा था। कार सीखते समय वह कार में गियर बदल रहा था तभी कार रिवर्स होकर कुए में जा गिरी। उज्जैन के पास बडनगर रोड पर स्थित एक परिवार में मातम छा गया। पुलिस के अनुसार के कन्हैयालाल उर्फ़ पवन पिता राजाराम संगीतला ने एक दिन पहले पुरानी कार खरीदी थी। 5 मई को वो उज्जैन दरवाजा बडनगर रोड स्थित उड़ान पब्लिक स्कूल के पास बने मकान पर था। सुबह के 10.46 बजे पर वह कार चला रहा था। कार में 11 वर्ष का बेटा योगेश, 8 वर्ष की बेटी लक्ष्मी और 16 वर्ष का भांजी हेमा पिता दिनेश वरवनिया बैठे थे। अचानक रिवर्स गियर लगने से कार 30 फिर के गहरे कुए में जा गिरी। तेज आवाज़ सुनकर घर पर काम कर रही कन्हैयालाल की पत्नी और अन्य परिजन घर से बाहर आये तो उन्हें सुध ना रही। आत्माराम बैरागी, रजनीश संगीतला और बनती मेहता कुए में उतरे और इन सभी को खाट  पर बांधकर रस्सी से खीचकर ऊपर निकाला गया। इस हादसे में कन्हैयालाल एवं लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, योगेंद्र एवं हेमा को शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।धर हादसे की जानकारी लगने के बाद एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार, एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, थाना प्रभारी रविंद्र यादव, तहसीलदार अर्पित मेहता सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।कन्हैयालाल ने एक दिन पहले ही लाल कलर की अल्टो कार खरीद थी। इस कारण घर में खुशी का माहौल था। वह अपने परिवार वालों को घुमाने के लिए लेकर आए थे। शुक्रवार को हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।कन्हैयालाल को पूरी तरह से कार चलाना नहीं आता था। अपने बच्चों सहित भानेज को कार में बैठाकर कार को आगे पीछे कर रहे थे। कार पीछे करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?