विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धन छात्रों हेतु निशुल्क कोचिंग की शुरुआत !

  • लक्ष्य छोटे-छोटे तय कर धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़े, तभी आसानी से कामयाबी मिलेगी- श्री कवचे


देवास। हर सफल व्यक्ति कड़ी मेहनत और लग्न से आगे बढ़ता है। अभी से अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करें। मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं। मेहनत शुरुआत से ही करें। कठोर परिश्रम और सच्ची लग्न से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य छोटे-छोटे तय करना चाहिए। धीरे-धीरे बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए। इससे आसानी से कामयाबी पाई जा सकती है। यही सफलता का मूलमंत्र है। उक्त विचार अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे ने आईटीआई कॉलेज में एक कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान प्रकट किए। संस्था मानस के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया कि संस्था मानस द्वारा आईटीआई कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है। 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीजे निहारिका सिंह थी। श्रीमती सिंह ने कहा कि लग्न और मेहनत से हम निश्चित ही लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। संस्था उपाध्यक्ष डॉ. जुगलकिशोर राठौर ने बताया कि संस्था मानस द्वारा निर्धन छात्रों के लिए यह प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। इसमें सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शहर के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाई जाएगी। यह प्रशिक्षण निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि आईटीआई कॉलेज प्राचार्य अशोक रावल, धर्मेन्द्र कानूनगो एवं डीपीसी प्रदीप जैन थे। साथ ही असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ. विजय वर्मा, डॉ. ममता शाक्य, दीपक सोलंकी ने उपस्थित बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे पर मार्गदर्शन दिया।


अतिथियों का स्वागत संस्था सचिव राजेश पटेल तथा सुनील पॉल ने किया। प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रशिक्षण महेश सोनी, रेणुका राठौर, संदीप बघेल, डॉ. जुगल किशोर राठौर द्वारा दिया जाएगा। साथ ही समय-समय पर पूर्व में चयनित अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिस किसी भी इच्छु छात्र या छात्रा को प्रशिक्षण लेना है वह आईटीआई कॉलेज में आकर सम्पर्क कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल ने किया एवं आभार हिन्द फ़ौज कमांडर जितेंद्र गोस्वामी ने माना।







Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?