पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुतला जलाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

  • आष्टा कांग्रेस में हुई बडी बगावत।
  • दिग्विजय सिंह के गुट ने जलाया है पुतला।



सीहोर के आष्टा से राय सिंह मालवीय - कांग्रेस की गुटबाजी फिर सड़कों पर आई । केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सहित जिले के प्रभारी ने कांग्रेस के दावेदारों व कार्यकर्ताओं, नेताओं से गीतांजलि गार्डन में भेंट की तथा सभा को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस का दूसरे गुट जिन्होंने कमलनाथ की सभा में भी शामिल नहीं होकर बहिष्कार किया था।कांग्रेस की गुटबाजी फिर सड़कों पर आई । केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सहित जिले के प्रभारी ने कांग्रेस के दावेदारों व कार्यकर्ताओं, नेताओं से गीतांजलि गार्डन में भेंट की तथा सभा को संबोधित किया। 


वहीं कांग्रेस का दूसरे गुट जिन्होंने कमलनाथ की सभा में भी शामिल नहीं होकर बहिष्कार किया था। वही केंद्रीय पर्यवेक्षक से विश्राम गृह पर मिलना चाहते थे ,लेकिन वह नहीं गए ।और फ़िर सज्जन वर्मा के खिलाफ़ नारेबाज़ी और पुतला दहन कर दिया।अब सवाल यह बनता है की कांग्रेस गुटबाज़ी के बीच आने वाला  विधानसभा चुनाव कैसे जीत पाएगी?






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय