तपती गर्मी में गौमाता को गर्मी ना हो इसलिए लगा रखे गौशाला में पंखे !

निरंतर चल रहा गौशाला का कार्य, शिवसेना जिलाध्यक्ष  ने किया शहीद जागेश्वर धाकड़ गौरीशंकर गौशाला का निरीक्षण



देवास। जिले की बरोठा पंचायत में एक ऐसी गौशाला जहां पर गायों को तपती गर्मी में पंखे से राहत मिल रही है। गोशाला की सुंदरता देख कई लोगों के मन को शांति मिलती है। व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे गौशाला संचालक दिन-रात मेहनत कर गौ माता की सेवा के लिए प्रयास करते रहते है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा देवास जिले के जनपद क्षेत्र अंतर्गत बरोठा ग्राम पंचायत शहीद जागेश्वर धाकड़ गौरीशंकर गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ में बरोठा सरपंच बंटी धाकड़ और गौशाला संचालक रजनीश नागर ने सुनील वर्मा को गौशाला के संबंध में जानकारी दी। गौशाला का निरीक्षण करते हुए वर्मा ने कहा कि देवास जिले में इतनी सुंदर गौशाला जिसमें 300 से भी अधिक गौ माता व छोटे-छोटे गौमाता के बछड़े स्वस्थ रूप से गौशाला में रह रहे है। वही ग्राम पंचायत के सहयोग व ग्राम वासियों के दान से लगातार गौशाला मे चारा एवं बागदा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता है।

गौमाता को गर्मी से बचाने के लिए लगाएं पंखे

गौशाला के अंदर तपती धूप और गर्मी के सीजन में गौशाला के अंदर गौशाला में सरपंच बंटी धाकड़ व उनकी गौशाला संचालन की पूरी टीम ने गौ माता के लिए पंखे की व्यवस्था कर रखी है। गर्मी से राहत गौमाता को मिल सके। बरोठा सरपंच श्री धाकड़ ने कहा कि पशुपालन अधिकारी, ग्राम वासियों के सहयोग से व्यवस्था हो जाती है। लगातार बढ़ती गौमाता की संख्या से थोड़ी बहुत व्यवस्था गड़बड़ा जाती है, लेकिन जन सहयोग के माध्यम से सुचारू रूप से संचालित हो जाती है। पशुपालन अधिकारियों का भी निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहता है। लगातार गौ माता का उपचार स्वास्थ्य परीक्षण भी होता है, जिससे कि किसी भी प्रकार की परेशानियां या बीमारियों का सामना ना करना पड़े। शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा ने गौशाला संचालकों की तारीफ करते कहा कि निरंतर सेवा भाव के रूप में शहीद श्री जोगेश्वर धाकड़ गौरीशंकर गौशाला बरोठा पूरी तरह से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश शासन की भी योजना है कि गौ माता के मिलने वाले गोमूत्र गोबर का उपयोग करें, शुद्ध देशी प्रोडक्ट तैयार किए जाएं। इस ओर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। वही गौशाला के माध्यम से कहीं स्थानों पर निशुल्क कंडे भी वितरित किए जा रहे हैं। यह पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है। सडक़ो पर भटक रही गौ माता आज प्रतिदिन पन्नी खाने से बच रही है। गौशाला में होने से गौमाताएं स्वस्थ है। लगातार गौशाला की टीम सजगता के साथ बरोठा ग्रामवासियों के साथ जन सहयोग के माध्यम से कार्य निरंतर आगे बढ़ाते रहें। संगठन के माध्यम से गौशाला को सहयोग प्राप्त करवाया जाएगा।जिससे गौशाला में अन्य व्यवस्थाएं बढ़ेगी।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?