शंकरगढ़ गौशाला का शिवसेना व हिंदू संगठनों ने किया निरीक्षण, निगम स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद !

गौशाला में व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए शिवसेना जिलाध्यक्ष ने लिखा महापौर, निगम आयुक्त को पत्र



देवास। शिवसेना व हिंदू संगठनों ने शंकरगढ़ गौशाला निरीक्षण का किया। इस दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी शंकरगढ़ गौशाला पहुंचे और संस्था के संचालक, निगम अधिकारी से चर्चा करते हुए गौशाला के संबंध में जानकारी लेते हुए वर्तमान स्थिति व निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की। वही मौके पर जिन व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता है उनके लिए शिवसेना जिला अध्यक्ष वर्मा ने महापौर व निगमायुक्त को पत्र लिखा। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कमियां है उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। लगातार महापौर एवं निगम पदाधिकारियों द्वारा गौशाला में व्यवस्था की जा रही है, उसके बावजूद कुछ कमिया है। वर्मा ने अपने पत्र के माध्यम से मांग की कि गौशाला पर (गौशाला के नाम का बोर्ड लगवाया जाए) वह मार्ग पहाड़ी का प्रारंभ होने पर गौशाला मार्ग चिन्ह भी लगवाया जाए। जिसे गौशाला आने वाले दानदाता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। गौशाला पर  पानी के बोरिंग की व्यवस्था की जाए। निगम द्वारा नर्मदा लाइन/टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन फिर भी वह कम पड़ जाता है। इसलिए (पानी बोरिंग) होने से कभी भी उसे चालू करके पानी की व्यवस्था की जा सकती है। गौशाला के आसपास बनाई गई बाउंड्री वॉल/दिवाल  पर गौशाला की रंगाई पुताई व डिजाइनिंग करवाई जाए, जिससे की गौशाला में एक नया ही आकर्षण का रूप दिखेगा व स्वच्छता के साथ सुंदरता में भी नजर आएगी। गौशाला पहाड़ी के पास स्थित होने के कारण बारिश में पहाड़ी का पानी गौशाला के अंदर आएगा। 




पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। जिससे  बारिश के पानी से गौशाला के अंदर कीचड़ एव गंदगी ना हो। बड़ी एलईडी लाइट लगवाई जाए, जिससे रात्रि समय में पूरी गौशाला के अंदर उजाला रहे और अप्रिय घटना घटित न हो। गौशाला में लगे सीसीटीवी फुटेज की उचित व्यवस्था करवाई जो कैमरे लगे हैं, कुछ परेशानी के कारण वह बार-बार बंद हो जाते है, इन की उचित व्यवस्था करवाई जाए। गौशाला के अंदर अन्य व्यवस्थाओं को लेकर के कुछ दिन पहले ही महापौर जी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए वह भी समय से पूरे हो जाएंगे तो गौशाला सबसे सुंदर और व्यवस्थित रूप से संचालित होगी। निरीक्षण के दौरान संस्था नर सेवा नारायण सेवा प्रमुख राकेश वर्मा, देवास नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्र सिंह ठाकुर, गौशाला का संचालक संस्था बसंत वर्मा, शिवसेना जिला उपाध्यक्ष पं. दशरथ जाट, शिवसेना शहर अध्यक्ष नितिन पटेल, सेन समाज के जीतू राठौड़, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया सहत अन्य हिंदू संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।















Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय