स्वच्छता संबंधी कार्यो को लेकर आयुक्त ने ली बैठक !

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर में चल रहे सफाई कार्यो को लेकर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की। बैठक में आयुक्त ने शहर में सफाई पखवाड़ा के अंतर्गत चल रही व्यवस्था की जानकारी ली। नाला सफाई कार्य, खुले प्लाट व अन्य स्थानों पर पड़े सीएडी वेस्ट को उठाना, आवारा श्वानों तथा आवारा मवेशियों को पकडऩे, रात्रिकालीन स्वीपिंग कार्य तथा कचरा संग्रहण शुल्क वसूली पर चर्चा हुई तथा दिशा निर्देश दिए। सभी सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई हेतु कहा। जिन स्थानों पर बिल्डरों, ठेकेदारों द्वारा बिल्डिंग, भवन बनाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें अपने निर्माण कार्य के साथ ग्रीन नेट को लगाना अनिवार्य हेै। ग्रीन नेट नहीं लगाने पर निर्माणकर्ता एवं ठेकेदार एवं बिल्डरों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। सभी क्षेत्रों में चल रहे बिल्डिंग, भवन निर्माण पर ग्रीन नेट लगी है अथवा नहीं लगी है उसके लिए भी देखने हेतु विभाग की टीम को निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को इस पर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। वहीं कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदु भारती को स्वच्छता संबंधी सभी चल रहे कार्यो के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को सफाई व्यवस्था पर फोकस करने को कहा।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन