लाडली बहना स्वीकृति पत्र वितरण को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा ! Ladli Bahna Commissioner reviewed regarding the distribution of acceptance letters!



देवास - मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना की समीक्षा बैठक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक हॉल मे महिला बाल विकास अधिकारी प्रियंका जायसवाल, अहिरवार एवं निगम अधिकारियो के साथ की गई। आयुक्त ने बैठक मे महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वीकृति प्रमाण पत्र शीघ्र ही वितरण करवाये जाना आरंभ करें। साथ ही उपस्थित तीनो झोनल अधिकारियो से कहा कि पात्र लाडली बहनो को स्वीकृति पत्र उनके वार्ड क्षेत्रो मे ही घर-घर जाकर वितरण किये जाना है। इसके निर्देश दिये गये। शासन निर्देशानुसार वार्डो मे स्वीकृति पत्र घर-घर वितरण के साथ 2 से 3 वार्डो को मिलाकर प्राप्त निर्देशानुसार कार्यक्रम किये जाना है। इस हेतु कार्यक्रम स्थलो के चयन के साथ की जाने वाली तैयारियो को भी करने के निर्देश दिये गये।


आयुक्त ने निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी को निर्देश दिये कि वार्डो मे लाडली बहनो के स्वीकृति पत्रो को वितरीत किये जाने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ निगम के वार्ड प्रभारियो की ड्युटी लगावें तथा जनप्रतिनिधियो के साथ समनव्य बनाकर स्वीकृति पत्र घर-घर वितरण कराये जाने हेतु वार्ड प्रभारियो को निर्देशित किये जाने हेतु कहा। बैठक मे सी.एम.एम. विशाल जगताप को निर्देश दिये गये कि पात्र लाडली बहनो की लिकेंज समस्या वाली सूची का डाटा दिया गया उसे  बैंको मे चेक कराकर निराकरण करवायें। 


निगम के आनंद प्रजापति को निर्देश दिये गये कि जिन लाडली बहनो के खातो मे शासन द्वारा एक रूपये की राशि चेकिंग हेतु डाली गई है उसमे बैंक लिंकेज या केवाईसी, डीबीटी के कारण राशि ट्रांसफर नही हुई है, उन बहनो की प्राप्त सूचि अनुसार समस्या का निराकरण कराने हेतु महिला बाल विकास अधिकारी के साथ समनव्य बनाकर उनको दूरभाष के माध्यम से सूचित करें। साथ ही लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण के साथ दिपोत्सव लाडली बहनो को मनाये जाने हेतु कहा।








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?