महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ त्वरित निराकरण ! Quick disposal of applications in Mayor's public hearing!


देवास - बुधवार 7 जून को महापौर जनसुनवाई मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को नागरिको की निगम संबंधि समस्याओ के 23 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे से 5 आवेदनो का निराकरण महापौर द्वारा मौके पर ही करवाया गया शेष 18 आवेदन संबंधित विभागो मे निराकरण हेतु भेजे गये। महापौर द्वारा जनसुनवाई मे 12 हितग्राहियो को मजदूर डायरी, 12 लायसेंस का वितरण भी किया गया। महापौर ने बताया कि जनसुनवाई मे नागरिको की निगम संबंधि समस्याओ के आवेदनो मे ऐसे आवेदन जिनके त्वरित निराकरण हो सकते है उनके निगम के संबंधित अधिकारियो के द्वारा मौके पर ही निराकरण किये जाते है।


समयावधी वाले आवेदनो को समयावधी मे ही निराकृत कर संबंधित आवेदनकर्ता को सूचित भी करते हैं जिससे आवेदनकर्ता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो निगम द्वारा सुनिश्चत किया जाता है। इस अवसर पर निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, पार्षद बाली घोसी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, लेखा अधिकारी  दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित नागरिकगण उपस्थित रहे।








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?