उज्जैन बायपास से पम्प चौराहा तक 1.52 की लागत में बनी सडक़ 3 माह में हुई जर्जर!

  • जाँच कर कार्यवाही को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि ने की शिकायत!


देवास। उज्जैन रोड बायपास से लेकर पम्प चौराहे तक बने नवनिर्मित डामर सडक़ 3 माह में जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। जिसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने लोक निर्माण विभाग मंत्री, संभागायुक्त, लोनिवि कार्यपालन यंत्री एवं कलेक्टर को आवेदन देकर की है। शिकायत में पवार ने बताया कि उज्जैन रोड़ बायपास से लेकर पम्प चौराहा तक 1.52 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डामर सडक़ का निर्माण मई 2023 में किया गया था, जिसे बने मात्र 03 माह ही हुए हैं, जो गुणवत्ताहीन हो चुकी है।


पूर्व में जो डामरीकरण किया था वह अच्छा था। नये डामरीकरण की आवश्यकता भी नही थी, उक्त मार्ग पर सिर्फ चौड़ीकरण की आवश्यकता थी। तीन माह पूर्व डामरीकरण निर्माण जो आज पूर्ण रूप से उखड़ चुका है, जिससे सडक़ पर गड्डे हो रहे है। आए वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। निर्माण कार्य से ऐसा लगता है कि ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर शासन के रूपयों का दुरूपयोग किया गया है। नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि डामरीकरण के गुणवत्ता की जांच कर फर्म के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाकर दोषी फर्म का भुगतान रोका जाये। शीघ्र ही उक्त संबंध में कार्यवाही नही होती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी।


 















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!