संस्था श्री सिद्धेश्वर ने बच्चो को किया सम्मानित, दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन।




भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था श्री सिद्धेश्वर पिछले कई वर्षों से लगातार 10 दिवसीय गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाता आ रहा है। संस्था संयोजक मनीष डांगी ने बताया कि इस वर्ष भी विविध आयोजनों के साथ गणेशोत्सव मनाया गया। कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाई गई 11 फीट हाइट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। प्रत्येक दिन अतिथियों द्वारा आरती, हनुमान चालीसा व राम स्तुति कर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुई। गणेशोत्सव के 9वे दिन भारत माता की आरती भी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। हर दिन बच्चों के मनोरंजन हेतु नींबू रेस, चेयर रेस, डांस, कविताएं, नाटक, गरबे, आनंद मेला आदि कई प्रतियोगिताएं भी बाबा सिद्धेश्वर लाल के प्रांगण में संपन्न हुई। आरती में मुख्य रूप से दृष्टिहीन कल्याण केंद्र की बालिकाएं व कल्याण केंद्र के संचालक बलजीत सिंह सलूजा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, करणी सेना परिवार, संस्था राम भक्त, संत श्री वेदांत दास जी महाराज महामंडलेश्वर, आध्यात्मिक गुरु अरुण तिवारी, रक्षित सोनी, देवास माहराज विक्रमसिंह पवार, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता मदन दादा कहार, ओम जोशी, दिलीप बांगर, संजय दायमा,पार्षद राजेंद्र ठाकुर, जुगनू गोस्वामी, राजेश यादव पहलवान, प्रमोद डोंगलिया, धनंजय गायकवाड, लोकेश विजयवर्गीय, आदित्य दुबे आदि शामिल हुए।


-


प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया। संस्था के धर्मेंद्र चंदेल, नरेंद्र दंडगे निलेश खाड़े, रणविरसिंह गोयल, हर्ष चडोकर, निखिल खाड़े, जय सिंह चावड़ा, चेतन ठाकरे, हेमंत ठाकरे, अभिषेक पांसे, किशन भराडे, अखिलेश चंद्रवंशी, अजय दहिया, अजय चंदवंशी, वरुण धोटे, सुभम तोमर, अजय राठौर, निखिल जरबड़े मोनू, राजवीर गोयल, अमन भावसार, रितीश ठाकरे, विशाल सेलकरी, प्रवीण ठाकरे, आदर्श डांगी, मयंक साहू, अजय राठौर, मयंक राठौर, सूरज घोड़की, हेमंत गावहड़े, जयेश राठौड़, पाल्केस जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। क्षेत्र के रहवासियों ने संस्था को सहयोग देकर खूब आशीर्वाद दिया।



















Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?