नवरात्रि पर्व के चलते घर-घर नही पहुंच रहा कचरा वाहन, ठेकेदार ने षडय़ंत्र पूर्वक करवाई हड़ताल......

 निगम व जिला प्रशासन ठेकेदार पर करे कार्यवाही शिवसेना। 




भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम के अन्तर्गत कचरा एकत्रीकरण वाहन विगत तीन दिनों से घर-घर नही पहुंच रहा है। जिससे गंदगी का वातावरण निर्मित हो गया है। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत लाखों श्रद्धालु देवास माता टेकरी पर दर्शन हेतु आते है। शहर के 45 वार्डो में कई स्थानों व घरों में माता जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। ऐसे में निगम द्वारा संचालित कचरा वाहन नही पहुंचने से गंदगी की भरमार शहरभर में हो रही है। जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को आवेदन पत्र देकर शिकायत करते हुए बताया कि देवास नगर निगम के अंतर्गत कचरा एकत्रित कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे हड़ताल का रूप दिया गया है। त्यौहार के चलते ऐसा लगता है कि ठेकेदार एक सोची समझी साजिश के तहत षडय़ंत्र रचकर ऐसा कृत्य किया जा रहा है। 


हिंदुओं की आस्था के महापर्व नवरात्रि में शहर को गंदा करने का कृत्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि कचरा संग्रहण करने वाले ड्राइवर के ठेकेदार रउफ कामदार ने हड़ताल करवाई है। अगर किसी प्रकार की मांग या कोई बकाया राशि का विषय है तो नगर निगम से ठेकेदार को बैठकर बात करनी चाहिए। इस प्रकार से नवरात्रि के समय कचरा एकत्रीकरण का कार्य बंद करना यह सीधा सा दर्शाता है कि हिंदुओं की आस्था को कैसे खराब किया जाए। 


वर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल 45 वार्ड में कचरा एकत्रीकरण वाहन प्रारंभ किया जाकर ठेकेदार रउफ कामदार को नगर निगम से ब्लैक लिस्ट घोषित कर कार्यवाही की जाए। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत न हो। निगम द्वारा नए ठेकेदार की नियुक्ति कर नए सिरे से कचरा संग्रहण कार्य शहर में प्रारंभ किया जाए। साथ ही कचरा संग्रहण वाहन चालकों को वेतन नही दिया गया हो तो शीघ्र ही वेतन दिया जाए। शीघ्र ही कचरा संग्रहण प्रारंभ नही किया जाता है तो हिंदु संगठनों को मजूबरन सडक़ पर उतरना पड़ेगा।













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग