क्षत्रिय राठौर समाज का दशहरा मिलन समारोह संपन्न, शिव मंदिर निर्माण की प्रथम नीव की बोली लगी।




भारत सागर न्यूज/देवास। क्षत्रिय राठौर (तेली) समाज का दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी आकाश राठौर ने बताया कि 29 अक्टूबर को राठौर मैरिज गार्डन (धर्मशाला) में दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम राठौर समाज के वरिष्ठजनों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात बालिकाओ ने नृत्य की प्रस्तुति के साथ गणेश वंदना की। समारोह समाज की धर्मशाला निर्माण में 21000, 11000 और 5000 रूपए की दान राशि देने वाले समाजजनों का दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया। दशहरा मिलन समारोह में राठौर मैरिज गार्डन में बनने वाले शिव मंदिर के लिए भूमि पूजन व प्रथम नीव हेतु बोली लगाई गई, जिसमे समाज की ओर से 11000 की शुरुआती बोली रखी गई।





प्रथम बोली जगदीश राठौर (पिंटू भैय्या) ने 21000 रूपए, द्वितीय बोली राकेश राठौर (बंटू भैया) ने 31000 रूपए, जगदीश राठौर (पिंटू भैय्या) ने पुन: बोली को आगे बढ़ाते हुए 51000 रूपए की बोली लगाई। अंतिम 51000 रूपए की बोली जगदीश राठौर की ओर से लगाने पर समाज जनों ने उनका मंच पर स्वागत किया। आने वाले आयोजन में शिव मंदिर के होने वाले भूमि पूजन व प्रथम नीव जगदीश राठौर व उनके परिवार द्वारा प्रथम नीव रखी जाएगी। 





भूमि पूजन की बोली पश्चात समाजजनों ने दान राशि व निर्माण सामग्री का दान व घोषणा करने वाला का स्वागत कर समाज अध्यक्ष अनिल राठौर का आभार माना। मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक गायत्री राजे पंवार एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने समाजजनों को संबोधित किया। संचालन निशा राठौड़ महिला संगठन अध्यक्ष ने किया। आभार समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष आलोक पायलट ने माना। 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !