हथियार तस्कर को पकड़ने में राजगढ़ थाने को मिली बडी सफलता.....

  • 4 देसी कट्टे एवं एक नाल के साथ पकड़ाया , दो प्रकरणों में फरार राजगढ़ थाने का लिस्टेड गुंडा....
  • सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो के साथ खुद को प्रदर्शित करने का शौकीन है आरोपी....



भारत सागर न्यूज/राजगढ़ - आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए  पुलिस अधीक्षक  धार मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डाॅ इंद्रजीत बकलवार के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजय रावत एवं राजगढ़ पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाकर दिनांक 16/10/2023 की मूवी की सूचना पर एक व्यक्ति पीठ के पीछे काला बैग टांगे हुआ है, जो मोटरसाइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही थाना राजगढ़ की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसका नाम सद्दाम पिता जेवरिया गामड़ निवासी महापुर का होना पाया। सगंता से पूछताछ करने पर वह तलाशी लेने पर चार देसी कट्टे 12 बोर के पाए गए। इसके बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जो अवैध रूप से पाए जाने से आरोपी सद्दाम गामड़ को धारा 25 (1,_A A) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी थाने का पूर्व से ही रिकॉर्ड धारी गुंडा है, जो थाने के दो अन्य मामले और अमझेरा थाने से जारी माननीय न्यायालय का स्थाई वारंट में फरार था। आरोपी चतुर किस्म का होकर शातिर है। 


आपराधिक रिकार्ड

थाना राजगढ़ एवं अन्य थानों में निम्नलिखित अपराध है  थाना, सरदारपुर अपराध क्रमांक 173/ 2019 धारा,376,376,(2)n,506, 452भादवी,
थाना अमझेरा,60/20धारा 392, 395भादवी,25/27आर्म्स एक्ट,
थाना राजगढ़,43/20धारा 379भादवि,
थाना राजगढ़ 235/23धारा 294,323,506, 34भादवी,
थाना राजगढ,328/23धारा294,323, 506भादवी,
थाना राजगढ़ 502/23धारा 25(1_A A) आबकारी एक्ट के तहत आपराधिक रिकॉर्ड है। आपने अपनी लोकेशन छुपा कर इधर-उधर रहकर अवैध शस्त्र बेचने का काम में शामिल था। 



सराहनीय भूमिका

आरोपी को पकड़ने में सराहनीय कार्य थाना प्रभारी संजय कुमार रावत ,उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत ,प्रधान आरक्षक विपिन जाट आरक्षक मून शिह सत्यपाल ,दिलीप एसडीओपी कार्यालय के स्टाफ की मुख्य भूमिका रही। 
















Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?