दिव्यांग व बुजुर्गों को पेंशन की समस्या को लेकर भटकना पड़ रहा दर-दर, शासन घर जाकर सुलझाए समस्या.....
भारत सागर न्यूज़/ देवास। शासन द्वारा बुजुर्गो व दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। किंतु उन योजनाओं का लाभ सही ढंग से नही मिल पा रहा है। दर-दर भटकने के लिए वरिष्ठजन व विकलांग मजबूर है। शासन की योजनाओं का लाभ वरिष्ठों व विकलांगों को मिले और शासकीय विभागों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी उनका सहयोग कर योजनाओं का लाभ दे। इस हेतु सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने राज्यपाल एवं कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। पटेल ने बताया कि देवास जिले से कई वरिष्ठजन व विकलांग चिकित्सा विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों मेंं पेंशन के लिए भटकते है। किंतु शासकीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उनका सहयोग करने की जगह दर-दर भटकाते है।
एक ऐसा ही मामला नगर निगम में देखने को मिला। दोनो पैरो से अपाहिज बुजुर्ग अपनी पेंशन शुरू के लिए निगम कार्यालय गया था। निगम अधिकारी व कर्मचारी ने अपाहिज बुजुर्ग का सहयोग करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए कहा। श्री पटेल ने कहा कि शासन द्वारा वरिष्ठों व विकलांगों के लिए कई सुविधाएं शुरू की गई है, किंतु यह सुविधा जन-जन तक नही पहुंच पाई है। जिससे बुजुर्गो व विकलांगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। पटेल ने मांग की है कि शासन के आदेशानुसार वरिष्ठजनों व विकलांगों की समस्याओं को घर जाकर सुलझाई जाना चाहिए। जिससे विकलांग व बुजुर्गो को परेशानी न हो।
Comments
Post a Comment