डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पल्टी खा गया.....
धार - डीजल से भरा टैंकर पलट गया। धार जिले के सरदारपुर थाने के अंतर्गत टांडा घाट पर डीजल से भरा टैंकर पलटा। टैंकर डीजल लेकर इंदौर से जोबट जा रहा था तभी टांडा घाट पर अनियंत्रित होकर वो पल्टी खा गया। यह हादसा हुआ तब जैसे ग्रामीणजनों को पता लगा वैसे डीजल को लेने के लिए ग्रामीणजन डीजल लूटने पहुचे।
टैंकर डीजल से भरा था। लोगों ने देखा वैसे ही वे बाल्टी डिब्बों के साथ घटनास्थल पर पहुचें। सूचना मिलने पर सरदारपुर थाने में पदस्त ASI रमाकांत शुक्ला पहुचे, उन्हे देखकर लोग ने लूट रोक दी।







Comments
Post a Comment