नव नियुक्त मुख्यमंत्री के पहले निर्णय से जनता के बीच उत्साह का माहौल- शिवसेना

  • शहर के अंदर धार्मिक स्थल, अस्पताल, स्कूल बीचों-बीच मांस विक्रय मार्केट का निर्माण कराना भी नियम विरुद्ध है उस पर तत्काल लगाई जाए रोक:- शिवसेना



भारत सागर न्यूज/देवास। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा प्रथम कैबिनेट बैठक में अवैध रूप से शहर के अंदर संचालित हो रहे मांस मटन की दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश और और लाउडस्पीकर को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। यह आदेश जनहितेषी होकर तारीफ के काबिल आदेश है। देवास में मटन चिकन मार्केट को लेकर शिवसेना व हिंदू संगठन कई दिनों से शहर के अंदर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को बंद करने की मांग कर रहा था। लेकिन नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उन विषयों को दबाने का पूरा प्रयास किया जाता रहा। लेकिन नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने जो जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है वह जनता के लिए लाभकारी है। शिवसेना  जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि देवास में 6 सालों से बिना अनुमति के मटन चिकन और पाड़ा कटाई का कार्य संचालित हो रहा है।





 लेकिन जनता की परेशानियों को प्रशासन दूर नहीं कर रहा था। वह उन अवैध कारोबारीयों का सपोर्ट कर रहा था। जिससे शहर के अंदर गंदा वातावरण निर्मित हो रहा था। शिवसेना व हिंदू संगठनों ने कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया तब जाकर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता द्वारा शिवसेना की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई थी।  एसडीएम द्वारा जांच संपूर्ण तैयारी कर ली थी लेकिन फिर राजनीतिक उत्साही लाल के दबाव में उनकी जांच को दबा दिया गया, लेकिन आखिरकार मुख्यमंत्री ने जनता की सुधली, गंदे वातावरण को ठीक करने का प्रयास करने का निर्देश जारी किये है।



शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा ने शहर के बीच में बना रहे मटन मार्केट पर भी आपत्ति ली है। मुख्यमंत्री के आदेशों को तक में रखते हुए देवास नगर निगम द्वारा धार्मिक स्थलो से 100 मी के दायरे में मटन मार्केट का निर्माण करवा रहा है। जबकि आदेश अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल के 100 मी की परिधि से दूर होना चाहिए।

 
इतना ही नहीं *शहर के बीचों-बीच मांस विक्रय मार्केट का निर्माण कराना भी नियम विरुद्ध है। इस मार्केट का शिवसेना ने विरोध किया है, व आपत्ति लेते हुए कहा कि जब मछली मार्केट शहर से बाहर है तो शहर के बीच में इस प्रकार की मार्केट बनाना जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना जैसा है। इस मार्केट के पास में कई धार्मिक स्थल लगे हुए व छोटे-छोटे बच्चों का एक स्कूल भी है। लेकिन प्रशासन चंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए रेहवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए मांस मटन की अवैध दुकानों के आदेश और नियमों का पालन देवास नगर निगम करती है या जिस तरह से अपनी सांठ-गांठ से पूर्व से अवैध कारोबार संचालित हो रहा है उसे बदस्तूर जारी रखती है।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन