‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर हो रहे है आयोजित

  • शिविर में आयुष्मान कार्ड सहित दी जा रही है अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ
  • देवास जिले में 19 दिसम्बर को ग्राम महुखेड़ा, मानकुंडा, दत्तोतर, पंथमुंडला, बावड़ीखेड़ा, थुरिया, बगदा, रजौरा, कांकदादा, बोलासा, इकलेरा, नागपचलाना में  आयोजित होंगे  शिविर




भारत सागर न्यूज/देवास - केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, इसके लिए ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयो‍जन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके ने बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही है।







  

     सीएमएचओ डॉ उईके ने बताया कि 19 दिसम्बर को देवास जिले में शहरी क्षेत्र देवास में दोपहर 12 बजे मोती बंगला, शाम 4 बजे गजरायिर्स चौराहा, देवास ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम दत्तोतर और पंथमुंडला, विकासखण्ड बागली के ग्राम महुखेड़ा और मानकुंडा, विकासखण्ड कन्नौद के ग्राम बावड़ीखेड़ा और थुरिया, विकासखण्ड खातेगांव के ग्राम बगदा और रजौरा, विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम कांकदादा और बोलासा, विकासखण्ड बागली  के ग्राम इकलेरा और नागपचलाना में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का अधिक से अधिक हितग्राही लाभ लेवे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन