होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग
भारत सागर न्यूज/सीहोर (जावर)/रायसिंह मालवीय 78287 50941 - यूं तो रोज़ हम अख़बार में पढ़ते है की चंद रूपियो के लिय लड़ाई झगड़ा हो गया लेकिन जिसके खून में ईमानदारी होती है उसका ईमान नहीं डगमगाता भले ही उसके सामने कितनी ही दौलत रख दो। ऐसा ही मामला इंदौर भोपाल हाई वे पर दरखेड़ा जोड़ के करीब स्थित एक होटल पर सामने आया है। होटल के मैनेजर बलवान सिंह ठाकुर की माने तो हुआ यूं कि हर बार की तरह होटल पर ग्राहक आते रहते है नए वर्ष के कारण ग्राहकों की संख्या में इज़ाफा जरूर हुआ है।
ग्राहक होटल में आए नाश्ता पानी किया और बैग भूलकर चले गए। ग्राहक का बैग होटल के कर्मचारी ने देखा और मैनेजर को बोला, मैनेजर ने ग्राहक को बैग लोटाने के के लिए संपर्क सूत्र के उद्देश्य से बैग को चेक किया तो उसमे नगदी और सन के आभूषण थे। बैग से फ़ोन नंबर मिले जब मैनेजर बलवान सिंह ठाकुर फ़ोन लगाकर कहा की आप अपना बैग भूल गए है जब तक ग्राहक भोपाल के क़रीब पहुंच गए थे। मैनेजर ठाकुर ने कहा आपका बैग हमारे पास सुरक्षित है। आप भले ही अपना भोपाल का काम निपटा कर आएं। ग्राहक तुरंत लौटकर आए और अपने बैग का पूरा सामान सुरक्षित पाकर खुश हुए और होटल के कर्मचारी जिसने बैग देखा था उसे सम्मानजनक ईनाम दिया और मैनेजर और होटल के स्टॉफ को धन्यवाद बोला।
इसे भी पढे - कुलाला में अक्षत पूजन कलश यात्रा का अयोजन, अक्षत पूजन कलश यात्रा का गांव में पुष्पवर्षा कर जगह जगह किया स्वागत
वैसे इस तरह का इस होटल में यह पहला मामला नहीं है यहां पहले भी एक ग्राहक के बैग भूल गए थे उसे होटल के स्टॉफ ने लौटाया था। कुछ भी हो पर नव वर्ष के पहले दिन ग्राहक के चेहरे पर होटल ने एक प्यारी सी मुस्कान दे दी।
Comments
Post a Comment