नवीन तहसील कार्यालय भवन नगरी तहसील देवास का श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा हुआ उद्घाटन

भारत सागर न्यूज/देवास - नवीन तहसील भवन संयुक्त तहसील कार्यालय देवास का विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला आटारिया, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि महाराज विक्रम सिंह पवार, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी संपद उपाध्याय अपर कलेक्टर फुलपगारे, निगम आयुक्त रजनीश कसेरा एसडीएम बिहारी सिंह तहसीलदार सपना शर्मा, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, निगम एमआईसी सदस्य संजय दायमा वरिष्ठ भाजपा नेता ओम जोशी के साथ 26 जनवरी शुक्रवार को नवीन तहसील भवन का उद्घाटन किया। 



                                                    सोमवार 29 जनवरी से नवीन तहसील भवन में तहसील कार्यालय का कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया पुराने कलेक्टर भवन  के स्थान पर नवीन कलेक्टर भवन तैयार हो रहा है जिसमें पुराना तहसील कार्यालय भी पुराने कलेक्टर भवन के साथ तोड़ा गया। नवीन तहसील कार्यालय उज्जैन रोड पर नगर निगम डिपो के पास तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन हुआ है। 






                       कलेक्टर ने बताया कि सोमवार 29 जनवरी से नवीन तहसील कार्यालय  नवीन भवन में अपना कार्य प्रारंभ करेगा, जिससे शहरी क्षेत्र में ही होने से सभी को आवागमन में भी सुविधा होगी और एक नई सर्व सुविधायुक्त भवन में कार्य करने में आम नागरिकों को कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, विकास प्राधिकरणका अध्यक्ष राजेश यादव, जिला अध्यक्ष लीला अटारिया के द्वारा नवीन भवन के लिए अधिकारी कर्मचारी एवं शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। 










Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?